हजारीबाग, जुलाई 1 -- चौपारण, प्रतिनिधि। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहे दिवंगत रोहित जैन की बारहवीं बरसी पर सोमवार को एक भावुक और समाजोपयोगी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके परिजन, दोनों बेटियों, भाई की बेटी, बहन और बहनोई ने मिलकर चौपारण प्रखंड के कठंबा बिरहोर टोला में जरूरतमंदों के बीच भोजन और वस्त्र का वितरण किया। इस नेक कार्य में आपदा मित्र सेवा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में सहयोग दिया। रोहित जैन की बहन निधि जैन और बहनोई गोलु जैन ने बताया कि रोहित जैन एक व्यवसायी होने के साथ-साथ समाज के प्रति अत्यंत संवेदनशील व्यक्ति थे। उनकी आकस्मिक आत्महत्या से पूरा परिवार और समाज स्तब्ध रह गया था। वे आपदा मित्र सेवा फाउंडेशन के संस्थापक थे और क्षेत्र में अनगिनत सामाजिक व धार्...