चतरा, जून 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिसई गांव स्थित बिरहोर टांड में शुक्रवार की रात्रि खपरैल मकान में आग लगने से आदित्य महतो का घर जलकर स्वाहा हो गया । बताया गया कि शुक्रवार को आदित्य महतो सभी परिवार किसी रिश्तेदार के यहां शादी के कार्यक्रम में गया हुआ था । जहां वृद्ध मां घर में अकेली थी जिसने शुक्रवार को रात खाना पकाने के बाद चूल्हा बुझाना भूल गई रात करीब दस बजे अचानक चुल्हे की चिंगारी से खपरैल मकान में आग लग गई। जिसके बाद आग के आभास होने पर भुक्तभोगी आदित्य साव की वृद्ध मां की आंख खुली और घर के बाहर आकर आस पास ग्रामीणों को आवाज लगाई। जिसके स्थानीय ग्रामीणों ने इक्ट्ठा हुआ और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया तब तक घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया । घटना के बाद घर में रखा चावल, गेहूं, कपड़ा एवं लगभग दस हजार रूपया जलकर ...