कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में बिरहोर जनजाति परिवारों को मुख्यधारा में लाने और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा आज उपायुक्त ऋतुराज ने की। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बिरहोर परिवारों का विस्तृत सर्वे कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवासीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाए और कोई भी परिवार इन योजनाओं से वंचित न रहे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निम्न कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बिरहोर परिवारों के लिए बैंक खाता खोलना, प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनवाना, बिरहोर महिलाओं को सिलाई मशीन संचालन और स्वयं सहायता समूहों को बकरी पालन का प्रशिक्षण देना, बिरहोर टोला में चबूतरा निर्माण कार्य ...