रामगढ़, दिसम्बर 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी रामगढ़ सिटी की ओर से बुधवार को समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए बिरहोर टोला, बसंतपुर पंचायत में विशेष सेवा परियोजना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिरहोर जनजाति के परिवारों के लगभग 100 लोगों के बीच ऊनी कपड़े और अन्य आवश्यक वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद और वंचित आदिवासी परिवारों को राहत प्रदान करना था। ठंड से बचाव के लिए वितरित किए गए ऊनी वस्त्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। इस मौके पर रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी ठंड के मौसम में लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध करा कर उन्हें ठंड से राहत दिलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समा...