चक्रधरपुर, जून 29 -- चक्रधरपुर । गोइलकेरा प्रखंड के पल्स टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय झीलरुवां की बिरहोर जनजाति की छात्रा लोका बीरहोर ने 10 वी की परीक्षा में 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंचल के बीरहोर जनजाति समाज की पहली मेट्रिक पास छात्रा बनकर समाज और अंचल का नाम रोशन किया है। लोका बिरहोर के पिता बाबूराम बिरहोर का परिवार जंगल जात उत्पादित वस्तुएं बेचकर कर अपना जीवन निर्वाह करता है। लोका बिरहोर अपनी प्राथमिक शिक्षा भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित रेंगालबेड़ा गैर आवासीय विद्यालय से पूरी की वही माध्यमिक शिक्षा उत्क्रमित मध्यविद्यालय आराहाता से पूरी करने के बाद 10 वीं की परीक्षा प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय झीलरूवां से 77.4 प्रतिशत अंक लेकर पास की । वर्तमान वह उसी विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई कर रही है। रामबाबू बिरहोर के परिवार के 4 बेटे ...