हजारीबाग, मई 30 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टी- बरियातु पंचायत के पगार स्थित बिरहोर टोला में गुरुवार को ई-केवाईसी और आधार अपडेट कराने को लेकर कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा एवं स्थानीय मुखिया झरीलाल महतो शामिल हुए। ई केवाईसी में सभी बिरहोर परिवार को राशनकार्ड में ईकेवाईसी व आधार में नवीकरण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि बिरहोर परिवार को सरकारी सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। बिरहोर को अच्छा से इसे उपयोग करने को कहा। इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि महेंद्र रजक, स्थानीय शिक्षक अजय कुमार दुबे, डीलर तबरेज अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...