कोडरमा, सितम्बर 9 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि बिरहोर टोला गजहर कॉलोनी में कई बिरहोर परिवार बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। गजहर बिरहोर कॉलोनी में लगभग 25 घरों में सवा सौ से अधिक बिरहोर परिवार रहते हैं। इनमें कई मरीज गंभीर स्थिति में हैं। सूत्रों के अनुसार सोनिया बिरहोर, करण बिरहोर, संतोष बिरहोर और गोरे बिरहोर सहित कई परिवार बुखार से पीड़ित हैं। विशेष चिंता बांसी बिहार के पिता शक्ति बिरहोर की गंभीर तबीयत को लेकर जताई जा रही है। फुलवा फुलवा विरोध ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का इलाज गोविंदपुर में अपने निजी खर्च पर करवाया है। करीब दो हफ्तों से कोई स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कटिया पंचायत के ग्राम कटैया में संचालित उप स्वास्थ्य कें...