कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा। झुमरीतिलैया नगर परिषद के बिरहोर कॉलोनी का उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राशन व आधार कार्ड निर्माण, बैंक खाता खोलने, सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी सेवाएं, सोलर लाइट, चबूतरा व स्ट्रीट लाइट जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिरहोर जनजाति जैसे वंचित समुदायों का विकास प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त रवि जैन, नगर परिषद प्रशासक विनित, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नीतीश कुमार निशांत समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...