चतरा, अप्रैल 14 -- सिमरिया, प्रतिनिधि । चतरा उपयुक्त रमेश घोलप रविवार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ प्रखंड के कोरी बिरहोर टोला पहुंचे। इस दौरान जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। मौके पर बिरहोर कॉलोनी के सभी परिवारों के साथ बैठ उनको मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का बारी-बारी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी परिवारों के बीच शैक्षणिक स्थिति पर विशेष चर्चा की। इस दौरान कई युवक युवती उच्च शिक्षारत मिले, जिन्हें उन्होंने प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों को उच्चतर शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। वही विकलांग, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन का जायजा लिया। उपायुक्त ने रोजगार से संबंधित चर्चा की जिसमें मनरेगा के तहत बिरहोर परिवारों को रोजगार देने को लेकर जानकारी ली। बिरहोरों ने बताया कि योजना कम र...