हजारीबाग, जनवरी 13 -- चौपारण प्रतिनिधि मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए आपदा मित्र सेवा फाउंडेशन एवं चौपारण क्वींस के सदस्यों ने आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच पहुंचकर पर्व की खुशियाँ साझा कीं। कठंबा क्षेत्र के बिरहोर परिवारों के बीच बिस्कुट, मिक्चर, पतंग और धागा के साथ-साथ कॉपी, पेंसिल व रबर का वितरण किया गया। वहीं प्रत्येक परिवार को पर्व के उपलक्ष्य में चुड़ा, गुड़ एवं तिलकुट दिया गया। अपनी जरूरत का सामान और खेल-कूद की सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। पांच वर्षों से अनवरत जारी है अभियान टीम के सक्रिय सदस्य शशि शेखर ने कहा कि हमारी टीम पिछले पाँच वर्षों से अपनी हर खुशी जरूरतमंदों और समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच जाकर मनाते आ रहे हैं। उन्होंने संकल्प दोहराया कि सेवा, सहयोग और संवेदन...