गिरडीह, सितम्बर 1 -- कोनारबांक में रह रहे बिरहोरों की जमीन को वहां के कुछ कथित दबंगो के द्वारा कब्जा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। रविवार को गावां अंचलाधिकारी को इसकी शिकायत मिली कि जमीन को कुछ दबंगो द्वारा ट्रैक्टर लगाकर जोता जा रहा है। ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर बीरेंद्र बिरहोर, करन बिरहोर, मदन बिरहोर, काशी बिरहोर, लालो बिरहोरीन, जिरिया बिरहोरीन एवं नारायण बिरहोर वर्षों से रह रहे है। पूर्व में अंचल के द्वारा सभी परिवारों को जमीन एवं आवास उपलब्ध कराया गया था। रविवार को ट्रैक्टर के द्वारा अंचल के द्वारा दिये गए जमीन को ट्रैक्टर के सहारे जोता जाने लगा। वहीं पहुंच पथ को भी जेसीबी से काट दिया गया। वहां रह रहे बिरहोरों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सीओ गावां पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। तो एक ट्रैक...