वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट के पास मकबूल आलम मार्ग पर रविवार को प्रसिद्ध बिरहा गायक पद्मश्री हीरालाल यादव के नाम से स्मृति द्वार का सूबे के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हीरालाल ने लोक गायक रमन दास से बिरहा गायन सीखा था। पारंपरिक मंचों से शुरुआत में प्रदर्शन करते हुए विभिन्न शहरों के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में अपने संगीत पर झूमने को लोगों को विवश किया। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर भी बिरहा का खूब प्रचार-प्रसार किया। हीरालाल यादव की स्मृति में विधायक निधि के 7.94 लाख से द्वार का निर्माण कराया गया है। गौरतलब है कि हीरालाल यादव का निधन 2020 में हुआ था। तब बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री ने मकबूल आलम मार्ग को उनके नाम पर रखने की घोषणा की थी। हालांक...