संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नाथनगर ब्लाक के भगवानपुर पूर्वी में पंचायत भवन में देश की संस्कृति का दर्शन कराने वाले बिरहा लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधान विजय शंकर राय की निगरानी में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे। पंचायत कार्यालय परिसर में भारी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे। ढोल की थाप और मंजीरे की धुन पर अमर शहीदों की बहादुरी के किस्से सुनकर हर कोई जज्बात में दिखा। देश के रणबांकुरों की बहादुरी की ललकार पर खूब वाहवाही मिली। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर राय ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मकसद है कि हर कोई देश की मिट्टी से जुड़ सके। सोशल मीडिया पर चिपके रहने वाली नई पीढ़ी को पता चल सके कि भारतीय सभ्यता की पहचान बिरहा से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस मौके पर ...