बगहा, मई 17 -- नरकटियागंज,हसं।नौतनवा पंचायत के ठाठवा गांव में बिरहा नदी पर पुल का निर्माण शीघ्र होगा। इसको लेकर शुक्रवार को एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता विभागीय अधिकारियों के साथ ठाठवा पहुंचे व निरीक्षण किया। एसडीएम श्री गुप्ता ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भी बात की। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर को पुल निर्माण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि बिरहा नदी के ऊपर पुल निर्माण की मांग को लेकर पिछले वर्ष ठाठवा एवं आसपास के ग्रामीणों ने पुरजोर आवाज उठाई थी। ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए लोक सभा चुनाव के दौरान वोट वहिष्कार की चेतावनी भी दी थी। एसडीएम ने बताया कि वहां पुल की जरूरत है। इसका प्रपोजल बनकर विभाग को भेज दिया गया है। पुल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। एसडीएम...