वाराणसी, मार्च 5 -- शिवपुर, संवाद।ककरमत्ता स्थित निजी अस्पताल में सोमवार रात बिरहा गायिका आंचल पटेल उर्फ आंचल राघवानी (22 वर्ष) की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। उनके भाई ने पति व उसकी दोस्त पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए शिवपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस आरोपी पति व उसकी दोस्त को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ढेलवरिया (जैतपुरा) की मूल निवासी आंचल पटेल ने चंदौली के भतीजा गांव (सैयदराजा) निवासी ट्रांसपोर्टर दीपक यादव से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। इससे मायकेवाले नाराज थे। हालांकि बाद में लोग मान गए। इधर, दो महीने से आंचल पति के साथ तरना स्थित फ्लैट में रहने लगी थी। पति के मुताबिक सोमवार शाम आंचल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे ककरमत्ता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उस...