पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, राजेश सिन्हा। पलामू में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 2800 एकड़ भूमि पर बागवानी लगाने के लक्ष्य के विरूद्ध 1975 एकड़ टांड जमीन पर बागवानी लगाया गया है। यह करीब 71 प्रतिशत है। बागवानी योजना के तहत इमारती और फलदार पौधे लगाये गए हैं। दो लाख 21 हजार फलदार और एक लाख 58 हजार इमारती पौधे लगाये गए हैं। यह योजना मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को इसका लाभ प्रदान किया गया है। मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपेंद्र राम ने बताया कि इस वर्ष बागवानी के तहत फलदार पौधों में लाभुकों को अमरूद, आम, नींबू, और इमारती पौधों के विभिन्न किस्म उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं पर जमीन मामले में विवाद हो जाने के कारण वैसे जगहों पर बागवानी नहीं लगाया गया है। इस कारण लक्ष्य के वि...