रामगढ़, जून 11 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के चटाक में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। बागवानी मेला में मुख्य रूप से मनरेगा परियोजना पदाधिकारी तनुजा कुमारी, प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, मुखिया परमेश्वर पटेल व पंसस गीता देवी उपस्थित थे। मेला में विभिन्न पंचायत के लाभुकों ने हिमसागर, बीजू, दशहरी, स्वर्ण रेखा सहित विभिन्न प्रजाति के आम प्रदर्शनी में लगाया गया था। इस दौरान बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा कि मनरेगा से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाई जा रही आम बागवानी से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। आम बागवानी से पर्यावरण सुरक्षा के साथ लोगों के लिए स्वरोजगार व आजीविका का एक अच्छा साधन है। इसलिए अधिक से अधिक लोग योजना से जुड़कर लाभवनित होकर आत्मनिर्भर बने। कहा, किसान फल...