कोडरमा, अगस्त 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के महुगाई पंचायत एवं पपलो पंचायत में बुधवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बीडीओ हुलास महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। योजना के तहत महुगाई पंचायत के बरवाडीह में पाँच एकड़ भूमि पर तथा पपलो पंचायत के अम्बाडीह में ढाई एकड़ भूमि पर आम का बाग लगाया जा रहा है। इसके पूर्व बीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों ने महुगाई पंचायत के सिमराटांड में सोना सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया। जन वितरण प्रणाली की दुकान में दो दर्जन से अधिक लाभुकों को इसका लाभ दिया गया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया सुनील यादव, बीपीओ रवि शंकर, पंसस नसीम अंसारी, एई चितरंजन कुमार, जेई करण मेहरा, मंतोष कुमार, रोजगार सेवक विजय राणा, राहुल यादव, पंचायत सचि...