सिमडेगा, जून 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी मेला का आयोजन किया गया। मेले में जिले के सभी प्रखंडों के लाभुक किसानों द्वारा अपने-अपने आम उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले का उदघाटन डीसी कंचन सिंह, डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा आदि उपस्थित थे। मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य वनरोपण को बढ़ावा देना एवं ग्रामीणों को स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से बागवानी कर किसान न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं, बल्कि इससे उन्हें स्थायी आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। यह योजना ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिश...