कोडरमा, अप्रैल 16 -- कोडरमा। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन पूरे जिले में बडे पैमाने पर किया जा रहा है। विभाग ने बागवानी के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 11 सौ एकड़ का लक्ष्य जिले में निर्धारित किया है। अभी तक जिले में लगभग 600 एकड़ में भूमि सत्यापन कर योजना की स्वीकृति का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी बीपीओ,बीपीएम, जेएसएलपीएस, एई,जेई, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी, बागवानी सखी को लगाया गया है। सभी लाभुक,किसान से अपील की जा रही है कि जिनके पास खाली जमीन उपलब्ध है, तो उसमें बागवानी योजना का लाभ लेते हुए अपनी आमदनी बढ़ाते हुए जीविकोपार्जन का लाभ ले सकते हैं। बागवानी योजना में फलदार पौधा जैसे आम आम्रपाली, मल्लिका, हिमसागर, लंगडा, गुलाबखास, मालदा, अमरुद, नींबू, बेर, कटहल, सहजन, चीकू, लीची, नाषपाती, संतरा...