आदित्यपुर, दिसम्बर 24 -- चांडिल, संवाददाता। करीब एक करोड़ की लागत से बने चांडिल के कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम जर्जर हो गया है। जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जगह-जगह पर स्टेडियम दरकने लगा है। बिरसा स्टेडियम में अनुमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान छात्र भी मौजूद रहते हैं। कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 2010 में करीब एक करोड़ की लागत से यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ था। तत्कालीन डिप्टी सीएम सुधीर महतो ने खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा देने के लिए आउटडोर स्टेडियम की नींव रखी थी। देखरेख के अभाव में खेल स्टेडियम की हालत बदतर हो गई। खेल को बढ़ावा देने के नाम पर सरकार करोड़ों रुपया खर्च कर रही है। लेकिन धरातल पर यह कितना कारगर साबित हो रहा है,...