जमशेदपुर, मई 7 -- बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप सहित 5 पर नामजद और अन्य 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। यह केस राजू सिंह ने दर्ज कराया है। मामला जमीन विवाद का बतााया जाता है। इसमें आरोप है कि बिरसानगर में राजू के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई और रंगदारी की मांग की गयी। इस मामले में दिनकर कच्छप के अलावा गोपाल लोहार, सिग्नू मार्डी, मुन्ना मार्डी, मैथ्यू कर्मकार सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले भी आदिवासी जमीन को लेकर दिनकर पर पुलिस केस दर्ज कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...