गुमला, मार्च 7 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड के चपका पंचायत के उपमुखिया संजय गोप ने बीडीओ दिनेश कुमार को आवेदन देकर बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना में मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पतागाई गांव में जयपाल उरांव को योजना संख्या 3034 के तहत कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी। कार्य पूर्ण होने के बावजूद मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली,जबकि फर्जी मस्टर रोल के जरिए मेट,रोजगार सेवक और पंचायत सेवक की मिलीभगत से मजदूरी का भुगतान अन्य खातों में कर दिया गया। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि मेट और उसकी पुत्री के बैंक खाते में मजदूरी का भुगतान कर लाभुक को गुमराह किया गया। उपमुखिया संजय गोप ने बीडीओ से इस मामले की जांच कर संबंधित मेट,रोजगार सेवक, पंचायत सेवक और संलिप्त जनप्रतिनिधियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ...