बोकारो, अगस्त 25 -- चंद्रपुरा। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा के किशोर वर्ग के भैया-बहनों ने धनबाद में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कंप्यूटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें यश कुमार सिंह, अंजली कुमारी एवं भूमिका कुमारी शामिल थे। जबकि विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान पाया। प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने सोमवार को विजयी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्राप्त पुरस्कार उन्हें प्रदान करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...