गुमला, नवम्बर 15 -- गुमला। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उनके जीवन,संघर्ष और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू (खूंटी) से देहरादून तक भगवान बिरसा संदेश यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 15 नवंबर को उलिहातू से प्रारंभ होकर 17 नवंबर को गुमला पहुंचेगी। जहां शहर के विभिन्न स्थानों पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। गुमला में यात्रा सुबह 11.30 बजे एलो ड्रम से शुरू होकर सिसई रोड, टावर चौक, थाना चौक और पटेल चौक होते हुए दोपहर 12.50 बजे केओ कॉलेज पहुंचेगी। यात्रा का उद्देश्य बिरसा मुंडा के क्रांतिकारी विचारों को छात्रों और समाज तक पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...