धनबाद, मई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 39वीं धनबाद जिला एथलेटिक्स का आयोजन 10 व 11 मई को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा। यह निर्णय शनिवार को धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक में लिया गया। जिला संघ अध्यक्ष किरण रानी नायक की अध्यक्षता में कोयला नगर नेहरू कॉम्पलेक्स में बैठक हुई। बालक व बालिका 14 वर्ष, बालक व बालिका 16 वर्ष, पुरुष व महिला 18 वर्ष, पुरुष व महिला 20 वर्ष के लिए प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई है। बैठक में संघ महासचिव बंधन टोप्पो, सुनील कुमार मिश्रा, उमेश लोहरा, एके तिवारी, आरपी सिंह, भूपेंद्र राय, अभिजीत पात्रा, प्रमोद पासवान, पीएन बनर्जी, सुजापा ठाकुर, सुजेश ठाकुर, जयराम भगत, सरफराज खान, फरीद, नरेश पासवान, विवेक कुमार सिंह, बलराम सिंह, बिट्टू महतो, राजेश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...