गुमला, जुलाई 3 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड स्थित बिरसा मुंडा ग्लोबल स्कूल जिलिंग टोली डुमरी में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए छात्रों ने स्कूल परिसर में कुल 131 पौधे लगाए। इनमें सौ महोगनी, दस जामुन और इतने ही सखुआ और कटहल के पौधे शामिल हैं। मौके पर बच्चों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और उन्हें बड़ा करेंगे। मौके पर स्कूल के अध्यक्ष जून उरांव, प्रिंसिपल विक्रम आनंद, बच्चू उरांव सहित अन्य शिक्षक और सभी छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...