खगडि़या, नवम्बर 15 -- अलौली। एक प्रतिनिधि फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान एवं मिशन सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय के सभागार में भगवान बिरसा मुंडा का 150 वां जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी गई। उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन एवं याद किया गया। तथा बिरसा मुंडा अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, नारों को बुलंद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता किरण देव यादव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सच्चे अर्थों में अमर शहीद, स्वतंत्रता सेनानी, महान क्रांतिकारी, आदिवासी बहुजन नायक, एवं समाज सुधारक थे। कार्यक्रम में दानवीर यादव, लालमणि सदा, रामचंद्र यादव, आनंद यादव, राम जीवन यादव, समंजय साह आदि ने भा...