दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा,। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की विश्वविद्यालय इकाई, स्नातकोत्तर इकाई, शिक्षा शास्त्र इकाई तथा रमेश्वर लता संस्कृत कॉलेज इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन विवि परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. पुरेंद्र बारिक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ राम कुमार एवं आशुतोष के मंगलाचरण से हुआ। शिवम मिश्रा ने विषय प्रवर्तन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीत प्रस्तुत किया गया। आकाश, रंजना, आशुतोष आदि विद्यार्थियों ने विषय प्रस्तुति दी। आशुतोष एवं रामकुमार ने कविता सुनाई, जबकि शिक्षा शास्त्र विभाग के र्त्यम्बक ने युवाओं पर आधारित काव्य प्रस्तुति दी। रमेश्वर लता संस्कृत कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मुकेश प्र...