फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- ------ फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातिय गौरव दिवस पर सेक्टर-12 स्थित कनवेंशन सेंटर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि थे। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि प्रकृति रक्षक भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के साथ-साथ जनमानस को जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए जागृत करने का काम किया। उन्होंने छोटी सी उम्र से ही समाज में चेतना लाने के लिए कार्य किए। हमें भगवान बिरसा मुंडा के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अपनी प्राचीन संस्कृति और विरासत को बचाने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा भी विशेष ...