बोकारो, जुलाई 20 -- सेल शिडयूल ट्राइब इम्पलाईज फेडरेशन बीएसएल बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों ने केंद्रीय अध्यक्ष विल्सन कोनगाडी के नेतृत्व में बीएसएल के निर्देशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बैठक की। बैठक में निर्देशक प्रभारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया की नया मोड़ बिरसा चौक पर बने वीर महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल के चारों ओर स्टील बेरिकेड टूटा हुआ है। उसे मरम्मत कराने और प्रतिमा स्थल के चारों ओर गंदगी की साफ सफाई कराने की मांग की। महापुरुष के प्रतिमा स्थल को सुंदरीकरण करने की मांग की। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जितने भी आदिवासी समुदाय के बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोग आयगे वें वीर माहापुरुष भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नया मोड़ आयेंगे। इस पर निदेशक प्रभारी ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का...