मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा निज संवाददाता ।बीएनएमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा एवं संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा (15 नवंबर 1875 - 9 जून 1900) एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे। उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में हुए एक आदिवासी आंदोलन का नेतृत्व किया। भारत के आदिवासी उन्हें भगवान या धरती आबा मानते हैं। उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनका संघर्ष एवं बलिदान अतुलनीय है। लेकिन दुख की ब...