रांची, अगस्त 9 -- बुंडू, संवाददाता बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय, बुंडू में शुक्रवार को आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्ण भाषण और रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिए। छात्रों ने अपने नृत्य और भाषणों में आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और उनके योगदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने अपने प्रेरणादायक भाषण में आदिवासी समुदाय के इतिहास, उनकी वीरता और सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर जोर दिया। इस दिन विद्यालय में कला-शिक्षक अजीत कुमार शर्मा के निर्देशन में राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज कुमार मिश्र, बिट्टू जायसवाल इत्यादि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह...