रांची, अक्टूबर 9 -- बुंडू, संवाददाता। बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय, बुंडू में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिल्ली में हुई हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने वाले 10 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) किस्टो कुमार बेसरा ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान, एसडीएम बेसरा ने कहा कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन बहुत जरूरी है सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। यदि आगे बढ़ना है तो मन लगाकर पढ़ाई करें, समय का सदुपयोग करें और अपने जीवन में अनुशासन को अपनाएं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपना टाइम टेबल बनाकर लक्ष्य निर्धारित करने और प्रतिदिन ईमानदारी से मेहनत करने की सलाह दी। कार्यक्रम में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्...