चाईबासा, नवम्बर 15 -- गुवा । गुवा में बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रभात फेरी विवेक नगर, रेलवे मार्केट, रामनगर से होते हुए गुवा बाजार तक पहुंची। इसके बाद रामनगर में भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसी क्रम में रेलवे मार्केट स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवं सेल के जनरल ऑफिस के सामने स्थापित बिरसा मुंडा प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम में सेल के महाप्रबंधक एस.पी. दास, आर.के. बंगा, प्रवीण कुमार सिंह, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचा...