गुमला, नवम्बर 8 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो स्कूल चौक स्थित किसान सभा कार्यालय में शुक्रवार को जिला किसान परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला किसान सभा के अध्यक्ष शंकर उरांव ने की। बैठक में किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो और मदुवा कच्छप ने झारखंड की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 नवंबर को शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जल,जंगल, जमीन, खनिज संपदा और सीएनटी एक्ट की रक्षा के लिए संघर्ष का शपथ लिया जाएगा। साथ ही झारखंड के 25 साल,सपना अधूरा किसान-मजदूरों के संघर्षों से होगा पूरा नारे के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। बिरसा मुंडा जयंती भरनो और सिसई में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी प्रदर्शन करने, 15 दिसंबर को भूमि कन्...