गुमला, सितम्बर 29 -- डुमरी । बिरसा मुंडा ग्लोबल स्कूल, डुमरी के जिलिंगटोली में आयोजित डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने नागपुरी,आसामी और नेपाली गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल अध्यक्ष जूनप उरांव, प्रिंसिपल विक्रम आनंद और शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।सीनियर ग्रुप एकल गायन-नृत्य में प्रथम स्थान संगम उरांव, द्वितीय स्थान सिद्धिही कुमारी और दीपसीखा टोप्पो तथा तृतीय स्थान अनूप खलखो ने प्राप्त किया। वहीं, जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान आस्था उरांव, द्वितीय स्थान अंकित उरांव और अनिप्रिया तथा तृतीय स्थान जैकी तिग्गा को मिला।अध्यक्ष जूनप उरांव ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में शिक्षक रितेश खलखो, कौशल मिश्र...