चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा।धरती आबा शहीद बिरसा मुंडा के 125वीं की शहादत दिवस के अवसर पर छात्र संगठन एआईडीएसओ की ओर से इसे जिला में सप्ताह भर मनाया गया। चाईबासा सदर प्रखंड के लुपुंगूटु,चीरू , झींकपानी के इन्दीकुड़ी गांव में मनाते हुए समापन कार्यक्रम चाईबासा बस स्टैंड मे स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया । उसके बाद लूथरन स्कूल में ,जहाँ बिरसा मुंडा ने शिक्षा ग्रहण किया था, एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक छात्र, शिक्षक एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे । सभा को संबोधित करते हुए सभा के मुख्य अतिथि तथा राज्य उपाध्यक्ष रिंकी बंश्रिआर ने छात्रों से कहा कि वर्तमान झारखंड तथा पूरे भारतवर्ष की शिक्षा व्यवस्था में घोर संकट छाई हुई है और शिक्षा के ऊपर एक के बाद एक आक्रमण हो रहे हैं । इसे छात्...