लातेहार, अगस्त 17 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस महुआडांड़ प्रखंडवासियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को मनाया। इस दौरान एसडीएम बिपिन कुमार दुबे ने भगवान बिरसा मुंडा के परिवार के सदस्यों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ आवास में एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, गांधी चौक में बीडीओ संतोष बैठा, थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोज कुमार, महिला थाना में थाना प्रभारी सुशीला केसरी, जामा मस्जिद में ईमरान खान, मदीना मस्जिद में सदर असीम जफर, प्रादेशिक वन कार्यालय में प्रभारी वनपाल कुंवर गंझु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित खलखो, शास्त्री चौक पर गजेंद्र प्रसाद, आंबेडकर चौक पर...