संतकबीरनगर, नवम्बर 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गोंड (धुरिया) जनजाति संघर्ष मोर्चा जनपद के नेतृत्व में बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिवस लोगों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया। जनपद की तीनों तहसीलों के गौड (धुरिया) लोग हीरालाल डिग्री कॉलेज के सामने गाजे- बाजे झंडी पताके आदि के साथ दिन में करीब 1:00 बजे एकत्रित हुए। तथा गॉड धर्म रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना किया। हीरालाल डिग्री कॉलेज से खलीलाबाद नगर के मुख्य मार्ग से जिला अधिकारी कार्यालय तक गौड़ धुरिया समाज अधिकार एवं गोंडी धर्म यात्रा गौड़ समाज ने निकाला। खलीलाबाद बाईपास पर समाज के आयोजकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा जिला अधिकारी कार्यालय के सामने गोड समाज के लोग अपनी मांगों के समर्थन में एकत्रित हो गए। राम लगन गोंड एडवोकेट, रामानंद गौड़ जिला अध्यक्ष, ब...