मुंगेर, नवम्बर 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मालदा से जमालपुर परिसर में समारोहपूर्वक मनायी गयी। सोमवार को रेलवे विभाग के कार्यालय खुलने के बाद पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी। डीआरएम ने बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला, तथा कहा कि उनका हमें बिरसा मुंडा के आदर्श व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रेलवे बिरादरी में उनकी चिरस्थायी विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनके प्रति गौरव की भावना जगाना है। मौके पर एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। इधर, पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर परिसर में भी कर्मचारियों व अधिकारियों ने जयंती पर ...