रांची, नवम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल ने शनिवार को उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम सीसीएल मुख्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रेड यूनियनों के सदस्यों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। इस दौरान सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह, सीवीओ पंकज कुमार, वरिष्ठ अधिकारी, एससी-एसटी काउंसिल के अध्यक्ष बृजकिशोर राम और विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीसीएल परिवार ने बिरसा मुंडा को झारखंड की अस्मिता, आदिवासी गौरव और स्वतंत्रता आंदोलन के अद्वितीय योद्धा के रूप में नमन किया। इस दौरान सभी ने उनके जल-जंगल-जमीन की रक्षा के संदेश को आत्मसात करने का ...