घाटशिला, नवम्बर 16 -- पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड के बड़ा सिगदी ग्राम में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर 45वां बिरसा मेला बिरसा मुंडा आदिवासी संस्कृति मंच, एनवाईसी व सांस्कृतिक सुसार आखड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार शामिल हुए। उन्होंने आयोजन समिति और क्षेत्रवासियों को बिरसा मुंडा जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन हमें उस वीर संघर्ष की याद दिलाता है। धरती आबा बिरसा मुंडा ने 'जल, जंगल और जमीन' की रक्षा के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन छेड़ा था। विधायक ने कहा कि बिरसा मुंडा की विरासत आदिवासी समाज की पहचान और प्रेरणा है, जिसे संजोना हम सबकी जिम्मेदारी है। मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूरदराज से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंद...