रांची, जुलाई 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली-पिस्का मार्ग पर खापचाबेड़ा के समीप स्थित बिरसा मुंडा चौक में स्थापित बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुरी ओपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना क्षेत्र में आक्रोश और चर्चा का विषय बन गई है। घटना की जानकारी बसारूली पंचायत की मुखिया लालू राम उरांव की पुत्री रेशमा कुमारी ने पुलिस को दी। रेशमा ने बताया कि बुधवार देर शाम वह बगल के दूसरे गांव से मोबाइल फोन चार्ज कराकर लौट रही थी, तभी उसने कोलवाडीह गांव के कुछ युवकों को प्रतिमा के पास खड़े होकर आपस में बातचीत करते देखा। उसी आधार पर मुरी ओपी पुलिस ने कुलवाडीह गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से गंभ...