चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा। धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर कांग्रेस भवन चाईबासा में सोमवार को स्मृति सभा हुई। स्मृति सभा में बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेसियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालने समेत अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ उनके आंदोलन से प्रेरणा लेकर आदिवासी, दलितों तथा दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया । आगे स्मृति सभा में कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार वीर बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आंदोलन चलाकर उनके दांत खट्टे कर दिए थे। इससे अत्याचार व अन्याय के खिलाफ भी आंदोलन शुरू करने की प्रेरणा मिलने की बात कही गई। स्मृति सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रवक्ता त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस प्र...