प्रयागराज, नवम्बर 14 -- उत्तर मध्य रेलवे की ओर से शुक्रवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत कार्मिक सभाकक्ष में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भारत की प्रगति में आदिवासियों का योगदान विषय रहा। वहीं जनसंपर्क विभाग उत्तर मध्य रेलवे की ओर से प्रधान कार्यालय में प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्ष के साथ ही अनुसूचित जातियों और जनजातीय कल्याण के लिए भारत सरकार के प्रयासों और योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदर्शित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...