घाटशिला, नवम्बर 16 -- पोटका,संवाददाता। आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति जुड़ी के तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वां जयंती पर शनिवार को विशाल बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली जुड़ी से शुरू होकर हाता, हल्दीपोखर, बुरुहातु, बालीडीह,मारांगमाली, रादुड़, चाकड़ी चौक,भोक्ताटांगा, देवली, पोटका होते हुए पुनः जुड़ी जाहेरथान पहुंची। रैली के दौरान बिरसा मुंडा,सुबल सिंह,वीर गंगा नारायण सिंह,दूसा जुगल सहित अन्य महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। रैली में दर्जनों बाईक में सैंकड़ों युवा शामिल हुए। रैली के उपरांत जुड़ी में विविध कार्यक्रम जैसे परिचर्चा, सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान भीमसेन सरदार ने किया। द्वितीय चरण के परिचर्चा में वक्ताओं ने कहा कि आज बिरसा मुंडा की 150...