रांची, नवम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन झारखंड राज्य कमेटी की ओर से रविवार को मिखाइल सभागार में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एआईडीएसओ केंद्रीय परिषद के इंटरनेशनल अफेयर सेक्रेटरी मणिशंकर पटनायक उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए मणिशंकर पटनायक ने कहा कि बिरसा मुंडा का संघर्ष आज भी अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत और महाजनी शोषण के खिलाफ उलगुलान किया था। पटनायक ने कहा कि आज भी आदिवासी समाज व आम जनता संसाधनों की सुरक्षा और शोषण के खिलाफ संघर्ष कर रही है। उन्होंने छात्रों और युवाओं से बिरसा मुंडा के विचारों को अपनाने और सामाजिक न्या...