नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। बिरसा मुंडा का जीवन आदिवासी समाज के सशक्तीकरण, सांस्कृतिक अस्मिता और राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरक प्रकाश स्तंभ है। ये बातें मंगलवार को डीयू के राजधानी कॉलेज में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कही। वह दिल्ली विश्वविद्यालय और छात्र कल्याण न्यास की ओर से बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आदिवासी इतिहास और जनजातीय ज्ञान पर आधारित अनुसंधान को उच्च शिक्षा में अधिक महत्व देने की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन में देशभर से 200 से अधिक शिक्षकों, शोधार्थियों, विशेषज्ञों और छात्रों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. दर्शन पांडेय ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान देशभर के विद्वानों द...