चक्रधरपुर, जून 9 -- बंदगांव: बंदगांव प्रखंड के कारिका ग्राम में सोमवार को वीर बिरसा मुंडा मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित सांसद जोबा माझी समेत सैकड़ों लोगों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के मौके पर कारिका ग्राम में छऊ नृत्य एवं मेला का आयोजन हुआ। पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ अपनी संस्कृति, जमीन और सभ्यता की रक्षा के लिए संघर्ष किया था। बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष से भरा रहा। युवा पीढ़ी को उनकी जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा बिरसा मुंडा ने अन्याय के खिलाफ जो संघर्ष किया था वह हम सभी को प्रेरणा देता है। झामुमो के चक्रधरपुर प्रख...